सामग्री पर जाएँ

लाखा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लाखा ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लाख]

१. लाख का बना हुआ एक प्रकार का रंग जिसे स्त्रियाँ सुंदरता के लिये होठों पर लगाती हैं । क्रि॰ प्र॰—जमाना ।—लगाना ।

२. गेहूँ के पौधों में लगनेवाला एक रोग जिससे पौधे की नाल लाल रंग की होकर सड़ जाती है । गेरुआ । कुकुहा । विशेष—यह एक प्रकार के बहुत ही सूक्ष्म लाल रंग के कीड़ों का समूह होता है । इसे गेरुआ या कुकुहा भी कहते हैं ।

लाखा ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लाख (= लक्ष)] एक प्रसिद्ध भक्त जो मारवाड़ देश का निवासी था ।