लागत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लागत संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लगना] वह खर्च जो किसी चीज की तैयारी या बनाने में लगे । कोई पदार्थ प्रस्तुत करने में होनेवाला व्यय । जैसे,—(क) इस मकान पर (१०,॰॰०) लागत आई है । (ख) तुम्हारा यह लिहाफ कितनी लागत का है ? (ग) तुमसे हम लागत भर लेंगे, मुनाफा नहीं लेंगे । क्रि॰ प्र॰—आना ।—बैठना ।—लगाना ।