लाटरी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लाटरी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ लॉटरी] एक प्रकार की योजना जिसका आयोजन विशेषकर किसी सार्वजनिक कार्य के लिये धन एकत्र करने के निमित किया जाता है और जिसमें लोगो को किस्मत आजमाने का मौका मिलता है । विशेष—इसमें एक निश्चित रकम के टिकट बेचे जाते है और यह घोषणा की जाती है कि एकत्र धन में से इतना धन उन लोगों को बाँटा जायगा जिनके नंबर या नाम की चिटें पहले निकलेगी । टिकट लेनेवालों के नाम या नंबर को चिटें किसी संदूक आदि में डाल दी जाती है और कुछ निर्वाचित विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति में वे चिटें निकाली जाती हैं । जिनके नाम की चिट सबसे पहले निकलती है, उसे पहला पुरस्कार अर्थात् सबसे बड़ी रकम दी जाती है । इस प्रकार पहले निकलनेवालों में निशिचत धन यथाक्रम बाँट दिया जाता है । इसके लिये सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है ।