लाठी

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लाठी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ यष्ठी, प्रा॰ लट्ठी] वह लंबी और गोल बड़ी लकड़ी जिसका व्यवहार चलने में सहारे के लिये अथवा मारपीट आदि के लिये होता है । डंडा । लकड़ी । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।—मारना ।—रखना ।—लगाना । मुहा॰— लाठी चलना =लाठियों की मारपीट होना । लाठी चलाना =लाठी से मारना । लाठी से मारपीट करना । लाठी बाँधना =लाठी लिए रहना । दंड धारण करना ।

लाठी चाज संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लाठी + अं॰ चार्ज] भीड़ को हटाने के लिए पुलिस द्रारा लाठी चलाना ।