लार्ड
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लार्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰]
१. परमेश्वर । ईश्वर ।
२. मालिक । स्वामी ।
३. भूभ्यधिकारी । जमींदार ।
४. इंग्लैड के बड़े बड़े जमीदारों और रईसों आदि को मिलनेवाली कतिपय बड़ी उपाधियों का सुचक शब्द, जो उनके नाम के पहले लगाया जाता है । जैसे,—लार्ड कर्जन, लार्ड रीडिंग ।
लार्ड सभा संज्ञा स्त्री॰ [अं॰ हाउस आव लार्डस] ब्रिटिश पार्लमेंट की वह शाखा या सभा जिसमें बड़े बड़े तालुकेदारों और अमीरों के प्रतिनिधि होते हैं । इनकी संख्या लगभग ७०० है । इसे हाउस आव लार्डस् कहते हैं ।