सामग्री पर जाएँ

लाहौल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लाहौल संज्ञा पुं॰ [अ॰] एक अरबी वाक्य का पहला शब्द जिसका व्यवहार प्रायः भूत, प्रेत आदि को भगाने या घृणा प्रकट करने के लिये किया जाता है । पूरा वाक्य यह है—'लाहौल बला कूब्बत इल्ला बिल्लाह ।' इसका अर्थ है—ईश्वर के सिवा और किसी में कोई सामर्थ्य नहीं । मुहा॰—लाहौल पढ़ना=(१) उक्त वाक्य का उच्चारण करना । (२) बहुत अधिक घृणा प्रकट करना ।