लिक्षा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. यूकांड । जूँ का अंडा । लीख । २. एक परिमाण जो कई प्रकार का कहा गया है; जैसे,—कहीं चार अणुओं की लिक्षा कही गई है, कहीं आठ बालाग्र की । (८ परमाणु=रज । ८ रज=बालाग्र) । ६ लिक्षा का एक सर्षप (सरसों या राई) माना गया है ।