सामग्री पर जाएँ

लिपटना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लिपटना † क्रि॰ अ॰ [सं॰ लिप्त+हिं॰ ना (प्रत्य॰)]

१. अंगों से घेरना । लिपटना । चिमटना । आलिंगन करना ।

२. किसी सूत की सी वस्तु का दूसरी वस्तु के चारों ओर कई फेरों में घेरना ।

३. लग जाना । संलग्न होना । सटना ।

४. उलझना । फँसना । लिप्त होना । उ॰— आइ गयो काल मोहजाल में लपटि रह्यो महा विकराल यमदूत ही दिखाइए । —प्रियादास (शब्द॰) ।

५. पारवेष्टित होना । घिर जाना ।

६. लगा रहना । रत रहना ।

लिपटना क्रि॰ अ॰ [सं॰ लिप्त]

१. एक वस्तु का दूसरी को घेरकर उससे खूब सट जाना । किसी वस्तु से दृढ़तापूर्वक जा लगना । वेष्ठित करके संलग्न होना । चिमटना । जैसे,—साँप का पैर से लिपटना, बच्चे का माँ से लिपटना, लता का पेड़ से लिपटना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

२. इस प्रकार लग जाना कि जल्दी न छूटे । चिपकना ।

३. गले लगना । आलिंगन करना । जैसे,—वह उससे लिपटकर रोने लगा ।

४. किसी काम में जी जान से लग जाना । तन्मय होकर प्रवृत्त होना । जैसे,—जिस काम में लिपटता हूँ, उसे पूरा करके छोड़ता हूँ ।

५. दखल देना । हस्तक्षेप करना ।