सामग्री पर जाएँ

लिपाई

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लिपाई संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लिपना]

१. किसी रंग या घुली हुई गीली वस्तु की तह फैलाने की क्रिया या भाव ।

२. दीवार या जमीन पर घुली हुई मिट्टी या गोबर की तह फैलाना । लेपना । पोताई ।

३. लीपने की मजदूरी ।