लिप्त
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लिप्त वि॰ [सं॰]
१. जिसपर किसी गीली वस्तु (जैसे,—घुली मिट्टी, चंदन आदि) की तह चढ़ी हो । जिसपर लेप किया गया हो । लिपा हुआ । पुता हुआ । चर्चित ।
२. जो लीपा गया हो । जिसकी पतली तह चढ़ी हो ।
३. गाढ़ा लगा हुआ । खूब संलग्न ।
४. खूब तत्पर । लीन । अनुरक्त । फँसा हुआ । जैसे,—विषय भोग में लिप्त ।
५. जहरीला किया हुआ । विषाक्त किया हुआ । जैसे,—वाण का फल (को॰) ।
६. खाया हुआ । भाक्षित (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।