लीची
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लीची संज्ञा स्त्री॰ [चीनी लीचू, लूचू] एक सदाबहार पेड़ और उसका फल जो खाने में बहुत मीठा होता है । विशेष—इसकी पत्तियाँ छोटी छोटी हीती है; फल गुच्छों में लगते और देखने में बहुत सुंदर होते हैं । छिलके के ऊपर कटावदा र दाने से उभरे होते हैं । गूदा सफेद खोली की तरह बीज से चिपका रहता है, पर बहुत जल्दों छूटकर अलग हो जाता है । यह पेड़ चीन से आया है और बंगाल तथा बिहार में अधिक होता है ।