लीडर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लीडर संज्ञा पुं॰ [अं॰] अगुआ । मुखिया । नेता ।
२. अग्रलेख । किसी समाचारपत्र में संपादक का लिखा हुआ प्रधान या मुख्य लेख । संपादकीय अग्रलेख । जैसे,—संपादक महोदय ने इस विषय पर जोरदार लीडर लिखा है ।
३. किसी कथन की असमाप्ति आदि का बोधक एक टाइप जिममें तीन विदियाँ रहती हैं । (मुद्रण) ।