सामग्री पर जाएँ

लीन

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लीन । तत्पर । नियुक्त ।

६. प्रचलित ।

६. इंद्रियलोलुप । लंपट ।

८. तीव्र । तेज (को॰) ।

९. पका हुआ । पक्व (को॰) ।

१०. प्रदर्शित । व्यक्त किया हुआ (को॰) ।

११. उपयुक्त अर्थ जाननेवाला । सूक्ष्मार्थगामी (को॰) ।

१२. लंबा [को॰] ।

लीन वि॰ [सं॰]

१. लय को प्राप्त । जो किसी वस्तु में समा गया हो ।

२. तन्मय । मग्न । डूबा हुआ ।

३. बिलकुल लगा हुआ । तत्पर । जैसे,—कार्य में लीन होना ।

४. ख्याल में डूबा हुआ । घ्यानमग्न । अनुरक्त । उ॰—अति ही चतुर सुजान जानमनि वा छवि पै भइ मैं लीना ।—सूर (शब्द॰) ।

५. किसी के सहारे टिका हुआ (को॰) ।

६. लुप्त । छिपा हुआ (को॰) ।

७. अपने रूप का त्याग करके मिला हुआ । घुला हुआ । जैसे, जल में नमक (को॰) । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना ।