सामग्री पर जाएँ

लीपना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लीपना क्रि॰ स॰ [सं॰ √लिप् > लेपन]

१. घुले हुए रंग, मिट्टी, गोबर या और किसी गीली वस्तु को पतली तह चढ़ाना । पोतना ।

२. सफाई के लिये जमीन या दीवार पर घुलो हुई मिट्टी या गोबर फेरना । पोतना । यौ॰—लोपना पोतना=सफाई करना । मुहा॰—लोप पोतकर बराबर करना=किसी काम को बिगाड़ना । चौपट करना । चौका लगाना । सत्तानाश करना ।