लीवर संज्ञा पुं॰ [अं॰ लिवर] १. युकृत । जिगर । विशेष दे॰ 'यकृत' । २. किसी भारी वस्तु को सरलता से उठाने का यंत्र (को॰) । ३. किसी मशीन, ताले या घड़ी आदि में लगा वह पुरजा जो किसी दूसरे पुरजे को उठाता गिराता है (को॰) ।