सामग्री पर जाएँ

लुढ़कना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लुढ़कना क्रि॰ अ॰ [सं॰ लुठन, हिं॰ लुठना+क]

१. जमीन पर नीचे ऊपर फिरते हुए बढ़ना या चलना । गेंद की तरह नीचे ऊपर चक्कर खाते हुए गमन करना । ढुलकना । जैसे,—पहाड़ की चोटी से एक पत्थर लुढ़कता हुआ आया । संयो॰ क्रि॰—जाना । पड़ना ।

२. गिरकर नीचे ऊपर होते हुए गमन करना । जैसे,—सँभलकर खड़े होना; नहीं तो लुढ़क पड़ोगे । संयो॰ क्रि॰—जाना ।—पड़ना । मुहा॰—लुढ़कना पुड़कना=गिरना पड़ना । जैसे,—लुढ़कते पुढ़कते किसी तरह आ गया ।