सामग्री पर जाएँ

लुब्ध

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लुब्ध ^१ वि॰ [सं॰]

१. लोभयुक्त । प्रबल आकांक्षायुक्त । अत्यंत राग- युक्त । लुभाया हुआ । ललचाया हुआ ।

२. तन मन की सुध भूला हुआ । मोहित । उ॰— जाके पदकमल लुब्ध मुनि मधुकर निकर परम सुगति हू लोभ नाहिन ।—तुलसी (शब्द॰) ।

लुब्ध ^२ संज्ञा पुं॰

१. व्याघ । बहेलिया । लुब्धक ।

२. कामुक (को॰) ।