लुब्धक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लुब्धक संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. पशु पक्षियों को लालच दिखाकर पकड़ लेनेवाला । व्याध । बहेलिया । शिकारों । उ॰— सूरदास प्रभु सों मेरी गति जनु लुब्धक कर मीन तरयो ।— सूर (शब्द॰) ।
२. उत्तरी गोलार्ध का एक बहुत तेजवान तारा । (आधुनिक) ।
३. लालची आदमी । लोभी व्यक्ति (को॰) ।
४. वह व्यक्ति जो अत्यंत रागी वा कामुक हो (को॰) ।
५. पिछला भाग । पीछे का हिस्सा (को॰) ।