लुभाना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लुभाना ^१ क्रि॰ अ॰ [हि॰ लोभ+आना (प्रत्य॰)]

१. लुब्ध होना । अत्यंत रागयुक्त होना । मोहित होना । आकर्षित होना । रीझना । उ॰— कूबरी के कौन गुन पै पहे कान्ह लुभाइ ।—सूर (शब्द॰) ।

२. लालसा करना । लालच में पड़ना ।

३. तन मन की सुध झूलना । मोह में पड़ना । संयो॰ क्रि॰—जाना ।

लुभाना ^२ क्रि॰ स॰

२. लुब्ध करना । अत्यंत रागयुक्त करना । अपने ऊपर गहरा प्रेम उत्पन्न कराना । मोहित करना । रिझाना ।

२. प्राप्त करने की गहरी चाह उत्पन्न करना । ललचाना । जैसे,—उसकी कारीगरी ने हमें लुभा लिया ।

२. सुध बुध भुलाना ।— भ्रांत करना । मोह में डालना । उ॰— सूर हरि की प्रबल माया देति मोहिं लुभाय ।—सूर (शब्द॰) । संयो॰ क्रि॰—लेना ।