लूत
दिखावट
हज़रत लूत अलैहिस्सलाम  इस्लाम में एक पैगम्बर (नबी) हैं।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लूत ^१ संज्ञा पुं॰ [इबरानी] यहूदियों के एक पुराने पैगंबर का नाम ।
लूत ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ लूता] मकड़ी । ऊर्णनाभ । उ॰— लगे लूत के जाल ए, लखी लसत रहि भौन ।— मतिराम (शब्द॰) ।
लूत ^३ वि॰ [फा॰] नग्न । नंगा [को॰] ।
लूत ^४ वि॰ [सं॰] छिन्न । खंड़ित । टूटा हुआ । विभक्त ।