लेट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लेट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [देश॰] सुरखी, कंकड़ और चूना पीटकर बनाई हुई कड़ी चिकनी सतह । गच ।

लेट ^२ वि॰ [अं॰] जो निश्चित या ठीक समय के उपरांत आवे, रहे या हो । जिसे देर हुई हो । जैसे,—यह गाड़ी प्रायः लेट रहती है । यौ॰—लेट फी ।

लेट ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] मनु द्वारा उल्लिखित एक जाति का नाम । (मनु॰) ।

लेट फी संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] वह फीस जो निश्चित समय के बाद डाकखाने में कोई चीज दाखिल करने पर देनी पड़ती है । विशेष—डाकखाने में प्रायः सभी कामों के लिये समय निश्चित रहता है । उस निश्चित समय के उपरांत यदि कोई व्यक्ति कोई चीज रजिस्टरी कराना या चिट्ठी रवाना करना चाहे, तो उसे कुछ फीस देनी पड़ती है जो लेट फी कहलाती है ।

२. स्कूल, कालेज आदि में फीस जमा होने की निश्चित तिथी के बाद उक्त फीस के साथ देय कुछ अतिरिक्त द्रव्य ।