लेफ्टिनेंट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लेफ्टिनेंट संज्ञा पुं॰ [अं॰ लेफ्टिनेन्ट]
१. वह सहायक कर्मचारी जिसे यह अधिकार हो कि अपने से उच्च कर्मचारी के आज्ञानुसार या उसकी आज्ञा के अभाव में यथाभिमत कोई काम कर सके । जैसे,—लेफ्टिनेंट कर्नल, लेफ्टिनेंट गवर्नर, लेफ्टिनेंट जनरल इत्यादि ।
२. सेना का वह अध्यक्ष जो कप्तान के मातहत होता है और कप्तान की अनुपस्थिती में सेना पर पूर्ण अधिकार रखता है ।
लेफ्टिनेंट कर्नल संज्ञा पुं॰ [अं॰] सेना का एक अफसर जिसका दर्जा कर्नल के बाद ही है ।
लेफ्टिनेंट जनरल संज्ञा पुं॰ [अं॰] सेना का एक अफसर जिसका दर्जा जेनरल के बाद ही है । सहायक सैन्याध्यक्ष ।