लेव
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लेव संज्ञा पुं॰ [सं॰ लेप्य]
१. अच्छी तरह घुली हुई मिट्टी या पिसी हुई ओषधियाँ जो किसी स्थान पर लगाई जायँ । लेप ।
२. मिट्टी आदि का लेप जो हंडी या और बर्तनों की पेंदी पर, उन्हें आग पर चढ़ाने से पहले, जलाने से बचाने के लिये, किया जाता है ।
३. दीवार पर लगाने का गिलावा । कहागल । क्रि॰ प्र॰—चढ़ना ।—चढ़ाना ।—देना । मुहा॰—लेव चढ़ना = मोटा होना । मोटाई आना । (व्यंग्य) ।
४. दे॰ 'लेवा' ।