लैला

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लैला संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. 'कैस' की प्रेमिका, जिसके प्रेम में वह पागल हो गया था । अत: सब उसे 'मजनू', 'मज्नूँन' (पागल) कहने लगे थे । 'लैलामजनूँ' की प्रेमकथा की नायिका । यौ॰—लैला मजनूँ = (१) लैला और मजनूँ का प्रेमाख्यान । इस नाम की प्रेमकथा । (२) प्रेमी प्रेमिका ।

२. प्रिया । प्रेयसी ।

३. सुंदरी । श्यामा (को॰) ।