लैस

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लैस ^१ वि॰ [अं॰ लेस] वर्दी और हथियारों से सजा हुआ । कटिवद्ध । तैयार । क्रि॰ प्र॰—होना ।

लैस ^२ संज्ञा पुं॰ कपड़े पर चढ़ाने का फीता ।

लैस पु ^३ संज्ञा पुं॰ एक प्रकार का बाण जिसकी नोक लंबी और बड़ी होती है । उ॰—किहूँ लैस कत्ती धरत्ती घुमाई । किहूँ सैल की रेल हत्थों चलाई ।—सूदन (शब्द॰) ।

लैस ^४ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ लेस]

१. एक प्रकार का सिरका ।

२. कमानी ।

लैस ^५ संज्ञा पुं॰ [अ॰] शेर । सिंह ।