लो
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लो अव्य॰ [हिं॰ लेना] एक अव्यय जिसका प्रयोग श्रोता को संबोधन करके उसका ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने एवं आश्चर्य व्यक्त करने में किया जाता है । जैसे,—(क) लो ! खाली बैठे देख तुम्हें कैसी पत्र लिखाने की सूझी । (ख) लो ! चलो मैं जाता हूँ । (ग) लो ! देखते जाओ, यह क्या कर रहा है । (घ) लो ! क्या से क्या हो गया ।