लोकाट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लोकाट संज्ञा पुं॰ [चीनी लुः+ क्यु] एक पौधा जिसका फल खाया जाता है । लकुच । लुकाट । विशेष—इस पौधै की पत्तियों लंबी और नुकाली, तेंदु की पत्तिया के आकार की, पर उससे कुछ बड़ी होती है । इसका पेड़ बीस पचीस हाथ से अधिक ऊँचा नहीं होता । इसके पेड़ में फागुन चैत की महीने में मंजरियाँ लसगती हैं और बड़े बेर के बराबर फल लगते हैं, जो पकने पर पीले होते हैं और खाने में प्रायः मीठे, गुदार और स्वादिष्ट होते हैं । सहारनपुर में लोकाट बहुित अच्छा और मीठा उत्पन्न होता है ।यह फल चीन औऱ जापान देश का है औऱ वहीं से भारतवर्ष में आया है ।