सामग्री पर जाएँ

लोकोत्तर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लोकोत्तर वि॰ [सं॰] जो इस लोक में होनेवाले पदार्थों आदि से श्रेष्ठ हो । बहुत ही अदभुत और विलक्षण । अलौकिक । जैसे,— (क) वहाँ एक योगी ने कई लोकोत्तर चमत्कार दिखलाए थे । (ख) यह कौन सी लोकोत्तर वस्तु है जिसके लिये तुम इतना अभिमान करते हो ।