लोबिया
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लोबिया संज्ञा पुं॰ [सं॰ लोभ्य, मि॰ अ॰] एक प्रकार का बोड़ा । विशेष—यह सफेद रंग का और बहुत बड़ा होता है । इसके फल एक हाथ लंबे और तीन अंगुल तक चौड़े और बहुत कोमल होते हैं और पकाकर खाए जातै हैं । बीजों से दाल और दालमोट बनाते हैं । इसकी और भी जातियाँ है; पर लोबिया सबसे उत्तम माना जाता है । पौधा शोभा और भाजी के लिये बागों में बोया जाता है और बहुमूल्य होता है । उ॰— कंचन के याम कहि काम जहाँ ये उपाधि, राम राज भलो जहाँ सबै लंबिया ।—हनुमन्नाटक (शब्द॰) ।