लौकिक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लौकिक ^१ वि॰ [सं॰]
१. लोक संबंधी । सांसारिक ।
२. पार्थिव । भौतिक ।
३. व्यावहारिक ।
४. सामान्य । साधारण । प्रचलित । सार्वजनिक ।
लौकिक ^२ संज्ञा पुं॰
१. सात मात्राओं के छंदों का नाम । ऐसे छंद इक्कीस प्रकार के होते हैं ।
२. सांसारिक व्यवहार । लोक- व्यवहार या चलन (को॰) ।