लौना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

लौना † संज्ञा पुं॰ [सं॰ लूम या रोम] वह रस्सी जिससे किसी पशु के एक अगले और एक पिछले पैर को एक साथ बाँधते हैं, जिसमें खुला छोड़ देने पर भी वह दूर तक न जा सके ।

लौना ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ ज्वलन] ईंधन ।

लौना ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लवन] फसल काटने का काम । कटनी । कटाई । लौनी ।

लौना पु ^४ वि॰ [सं॰ लावण्य ( =लोन)] [वि॰ स्त्री॰ लौनी] लावण्ययुक्त । सुंदर । उ॰—खेलत है हरि वागे वने जहाँ बैठी प्रिया रति तें अति लौनी ।—केशव (शब्द॰) ।