सामग्री पर जाएँ

वंक

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंक ^१ वि॰ [सं॰ वङ्क या बक्र] कुछ झुका हुआ । टंढ़ा । वक्र ।

वंक ^२ संज्ञा पुं॰

१. नदी का मोड़ । वंकर ।

२. टेढ़ापन । कुटिलता (को॰) ।

३. पल्ययन । दे॰ 'वंका' । (को॰) ।

४. आवारा व्यक्ति (को॰) ।