सामग्री पर जाएँ

वंगाली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंगाली संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वङ्गाली] भैरव राग की एक रागिनी । विशेष—यह ओड्व जाति की है और इसमें ऋषभ तथा धैवत स्वर नहीं लगते । कल्लिनाथ के मत से यह संपूर्ण जाति की है और इसमें दो बार मध्यम आता है ।