सामग्री पर जाएँ

वंदा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंदा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वन्दा] दूसरे पेड़ों के उपर उसी के रस से पलनेवाला एक प्रकार का पौधा । वंदाक । बाँदा । पर्या॰—वृक्षादनी । वृक्षरुहा । वदाका । जीवंतिका । शेखरी । सव्या । वंदका । वंदक । नीलवल्ली । वंदाकी । परवासिका । वशिनी । पुत्रिणी । वंद्या । परपुष्टा । पराश्रया । कामवृक्षा । केशरूपा । गधमादनी । कामिनी । श्यामा । कामवृक्ष । विशेष—इसका स्वाद तिक्त होता है, और वैद्यक में यह कफ, पित्त, तथा श्रम को दूर करनेवाला कहा गया है ।

२. भिक्षुणी (को॰) ।