सामग्री पर जाएँ

वंधुर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंधुर संज्ञा पुं॰ [सं॰ वन्धुर]

१. रथ या गाड़ी का आश्रय जिसमें दोनों इरसे और धुरा प्रधान हैं ।

२. गाड़ी में का वह स्थान जहाँ सारथी या गाड़ीवान बैठकर उसे चलाता है ।

वंधुर ^२ वि॰ दे॰ 'बंधुर' ।