सामग्री पर जाएँ

वंश्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंश्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. वंशी । वंशज ।

२. मेरुदंड संबंधी । मुख्य अस्थि से संबद्ध (को॰) ।

३. अच्छे कुल का । कुलीनवंश संबंधी [को॰] ।

वंश्य ^२ संज्ञा पुं॰

१. पीठ की रीढ़ ।

२. वह बड़ी लकड़ी जो छाजन के बीचोबीच रीढ़ के समान होती है । बँड़ेर ।

३. पूर्व पुरुष । पूर्वज (को॰) ।

४. संतति । संतान (को॰) ।

५. परिवार या कुल का कोई व्यक्ति (को॰) ।

६. शिष्य (को॰) ।

७. वे संबंधी व्यक्ति जो सात पुश्त पूर्व और सात पीढ़ी बाद के हों (को॰) ।