वकासुर
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वकासुर संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक राक्षस का नाम । विशेष—इस नाम के दो राक्षत हुए है । एक को श्रीकृष्ण ने अपने बाल्यावस्था में मारा था । वत्सासुर और अधासुर नाम के इसके दो भाइयों का भी कृष्ण ने सहार किया वाद यह पूतना नाम की राक्षसी का भाई और कंस का अनुचर था । दूसरे को भीमसेन ने उस समय मारा था, जब पाँचों पांडव लाक्षागृह से निकलकर वन में जाकर रहते थे ।