सामग्री पर जाएँ

वकुल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वकुल संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. अगस्त का पेड़ या फूल ।

२. मौलसिरी । उ॰—सूखा है यह मुख यहाँ, रूखा है मन आज । किंतु सुमन- संकुल रहे प्रिय का वकुल समाज ।—साकेत, पृ॰ २९३ ।

३. शिव । दे॰ 'बकुल' ।