सामग्री पर जाएँ

वक्त्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वक्त्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. मुख ।

२. तगर की जड़ ।

३. एक प्रकार का छंद जो अनुष्टुप छंद के अनुरूप होता है ।

४. काम का आरंभ ।

५. मुखाकृति । चेहरा (को॰) ।

६. दाँत (को॰) ।

७. बाण की नोक (को॰) ।

८. एक प्रकार का पहनावा । यौ॰—वक्ञज ।