वचन
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वचन संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मनुष्य के मुँह से निकला हुआ सार्थक शब्द । वाणी । वाक्य । पर्या॰—इरा । सरस्वती । ब्राह्मी । भाषा । गिरा । गीर्देवी । भारती । वरजा । वर्णमातृका । व्याहार । लपित ।
२. कही हुई बात । कथन । उक्ति । यौ॰—वचनबद्ध । वचनगुप्ति ।
३. व्याकरण में शब्द के रूप में वह विधान जिससे एकत्व या बहुत्व का बोध होता है । विशेष—हिंदी में दो ही वचन होने हैं—एकवचन और बहुवचन । पर कुछ और प्राचीन भाषाओं के समान संस्कृत में एक तीसरा वचन द्विवचन भी होता है ।
४. बोलना । बोलने की क्रिया । उच्चारण । वाचन (को॰) ।
५. शास्त्रों का उधृत अंश । जैसे शास्त्रवचन, श्रुतिवचन (को॰) ।
६. आदेश (को॰) ।
७. मंत्रणा । परामर्श (को॰) ।
८. घोषणा । प्रख्यापन (को॰) ।
९. शब्द का अर्थ या भाव (को॰) ।
१०. सोंठ शुंठी (को॰) ।