वजीफा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वजीफा संज्ञा पुं॰ [अ॰ वज़् फह्]

१. वृत्ति । उ॰—याद करना हर घड़ी तुझ यार का । है वजीफा मुझ दिले बीमार था ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ ६ ।

२. वह वृत्ति या आर्थिक सहायता जो विद्धानों, छात्रों, संन्यासियों, दीनों या बिगड़े हुए रईसों आदि को दी जाती है ।

३. निवृत्ति वेतन । पेनशन (को॰) ।

४. वह जप या पाठ जो नियमपूर्वक प्रतिदिन किया जाता है । (मुसलमान) । उ॰—प्रातःकाल नमाज नजीफा पढ़िकै चट पट ।—प्रेमघन॰, भा॰ १, पृ॰ २० । क्रि॰ प्र॰—पढ़ना ।