सामग्री पर जाएँ

वञ्जुल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वंजुल संज्ञा पुं॰ [सं॰ वञ्जुल]

१. बेत । उ॰—मंजु वंजुल की लता और नील निचुल के निकुंज जिनके पता ऐसे सघन जो सूर्य क ी किरनौं की भी नहीं निकलने देते । —श्यामा॰, पृ॰ ४१ ।

२. तिनिश का पेड़ ।

३. अशोक का पेड़ ।

४. स्थलपद्य ।

५. एक प्रकार के पक्षी का नाम । यौ॰—वंजुलद्रुम=अशोक । वंजुलप्रिय=वेतस ।