वणिक्

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वणिक् देश॰ पुं॰ [सं॰वणिज्]

१. वह जो वाणिज्य के द्वारा अपनी जीविका का निर्वाह करता हो । रोजगार करनेवाला ।

२. वैश्य । बनिया । उ॰—पर हुई गति और ही नृप चित्त की । सोचकर घटना वणिक् के वित्त की ।—शकुं॰, पृ॰ ४१ । यौ॰—वणिक्कटक=कणिक्सार्थ । वणिक्कर्म=सौदागरी । वणिक्- कर्मा ।वणिक्क्रिया=वणिक्कर्म । सौदागरी । वणिक्पथ= दे॰ 'बणिक्पथ' । वणिक्सार्थ=व्यापारियों का काफिला । कारवाँ । वणिग्ग्राम=व्यापारियों का दल । वणिग्जन । वणि- ग्बंधु । वणिग्भाव=व्यापार । वणिग्वह । वणिग्वीथी=हाट । बाजार । वणिग्वृत्ति=वणिक् की जीविका । व्यापार ।