सामग्री पर जाएँ

वत्सर

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वत्सर संज्ञा पुं॰ [सं॰] उतना काल या समय जितने में पृथ्वी सूर्य की एक परिक्रमा पूरी करती है और सब ऋतुओं की एक उद्धरणी हो जाती है । काल का वह मान जो बारह महीनों या ३६५ दिनों का होता है । वर्ष । साल । बरस ।