वन्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]वन्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. वन में उत्पन्न होनेवाला । वनोदभव ।
२. जंगली । यौ॰—वन्य गज=वन्यद्विप । वन्यचर । वन्यद्विप=जंगली हाथी । वन्यपक्षी=वन के पक्षी । वन्यवृत्ति=जंगल में उत्पन्न पदार्थो से जीवननिर्वाह करनेवाला ।
वन्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. बनसूरन ।
२. क्षीर विदारी ।
३. वाराही कंद ।
४. शंख ।
५. जंगली जानवर (को॰) ।
६. जंगली पौधा (को॰) ।
७. बंदर (को॰) ।
८. जंगल में उत्पन्न होनेवाला फल (को॰) । ९त्वचा । छाल (को॰) ।