सामग्री पर जाएँ

वपुष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वपुष पु ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वपुस्] शरीर । देह । उ॰—विन नाथ की मैं दीन । विधवा सु वपुष नवीन । जग सिंधु घोर अपार । ता मद्धि मो तनु डारि ।—प॰ रासो, पृ॰ ११ ।

वपुष ^२ वि॰ [सं॰]

१. सुदर । सलोना ।

२. आश्चर्यजनक [को॰] ।

वपुष ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰] आकार या शरीर का सौंदर्य [को॰] ।