सामग्री पर जाएँ

वफात

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

वफात संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ वफा़त] मौत । मृत्यु । क्रि॰ प्र॰—करना ।—पाना ।—होना ।उ॰—नवाब आलिफ खाँ कोट कांगड़े में वफात प्राप्त हुआ और लाश फतेपुर में लाके रक्खी ।—सुंदर॰ ग्रं॰ (जी॰), भाट॰ १, पृ॰ ५१ ।