सामग्री पर जाएँ

वरयात्रा

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वरयात्रा संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. विवाह के लिये वर का अपने इष्ट-मित्रों और संबंवियों के सहित धूमधान के साथ कन्या के घर जाना । दूल्हे का बाज गाजे के साथ दुलहिन के घर विवाह के लिये जाना ।

२. वह भीड़ भाड़ जो दूल्हे के साथ चलती है । बरात ।