सामग्री पर जाएँ

वर्जित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वर्जित वि॰ [सं॰]

१. त्यागा हुआ । छोड़ा हुआ । त्यक्त ।

२. जो ग्रहण के अयोग्य ठहराया गया हो । अग्राह्य । निषिद्ध । जैसे,—कलि में नियोग वर्जित है ।

३. रहित । जैसे, गुणवर्जित ।