सामग्री पर जाएँ

वर्ज्य

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वर्ज्य ^१ वि॰ [सं॰]

१. छोड़ने योग्य । त्याज्य । वर्जनीय ।

२. जिसका निषेध किया गया हो । जो मना हो ।

३. अपवाद योग्य (को॰) ।

वर्ज्य ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] चंद्रमा की एक विशेष स्थिति जिसमें नया काम निषिद्ध होता है [को॰] ।